आप सभी संचालक भाइयों को सूचित किया जाता है जिन संचालक भाइयों के पैन कार्ड के पैन नंबर जनरेट हो गए हैं और वह मेल पर नहीं आ रहे हैं उनको आप अपने पोर्टल के pan card के अंदर जहां पर आप नया पैन कार्ड या अपडेट पैन कार्ड अप्लाई करते हैं वहां पर नीचे एक फोल्डर बना हुआ है जिस पर लिखा हुआ है Download E-pan उस पर क्लिक करके आप अपना E pan डाउनलोड कर सकते हैं ध्यान दें यहां पर आप केवल 30 दिन के अंदर जनरेट हुए पैन कार्ड के e-pan ही डाउनलोड कर सकते हैं 30 दिन से ऊपर के पैन डाउनलोड नहीं होंगे